बरेली। सोशल मीडिया पर बरेली जिले के एक कॉलेज मे सामूहिक नकल का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक शिक्षक छात्रों को बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर लिखवा रहा है। हालांकि कॉलेज संचालक ने वीडियो को पांच महीने पुराना बताया है। उनका दावा है कि यूनिट टेस्ट के दौरान शिक्षक छात्रों को समझा रहा था। कॉलेज को बदनाम करने के लिए किसी ने अब इसे वायरल कर दिया है। सोशल मीडिया पर शनिवार रात से एक वीडियो वायरल हुआ है। इसके साथ मे एक मैसेज भी लिखा हुआ है कि आदर्श महाविद्यालय हरदुआ नवाबगंज ने सामूहिक नकल कराते हुए कक्ष निरीक्षक। समाचार पत्र इस वीडियो की पुष्टि नही करता है। हालांकि वीडियो देखने पर पता चलता है कि एक शिक्षक कक्षा में बैठे छात्र-छात्राओं को बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर नोट करवा रहा है। 3.53 मिनट के वीडियो में यह सिलसिला लगातार चलता है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि जब विद्यार्थियों को उत्तर समझने में दिक्कत आती है तो वह दोबारा से शिक्षक से इस बात की पुष्टि भी करते है। इस बारे मे जब आदर्श महाविद्यालय नवाबगंज के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार से बातचीत की तो उन्होंने यह स्वीकार किया कि वीडियो उनके ही कॉलेज का है। हालांकि उन्होंने सामूहिक नकल से पूर्ण रूप से इनकार किया और कहा कि यह वीडियो 5 महीने पूर्व हुए एक टेस्ट का है। टेस्ट के दौरान टीचर छात्र-छात्राओं को कुछ समझा रहे है। अब किसी ने कॉलेज को बदनाम करने के लिए उस समय के वीडियो को वायरल कर दिया है। इस बारे में रुहेलखंड विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. अमित सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो प्राप्त हुआ है। इसकी जांच कराई जाएगी। यदि यह सही पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव