लखीमपुर खीरी-विकास खण्ड सदर क्षेत्र की ग्राम सभा राजापुर पिपरिया में मोहल्ला कनौजिया कालोनी की एक गरीब महिला ने सीडीओ खीरी को सम्बोधित एक प्रार्थना पत्र सौंपकर शौंचालय का निर्माण कराने की मांग की थी लेकिन अभी तक उसकी जांच को कोई अधिकारी नहीं आया है और न ही शौंचालय के निर्माण सम्बन्धी कुछ कार्रवाई हुई है इससे लगता है कि कैसे प्रधानमन्त्री जी का स्वच्छ भारत अभियान का सपना पूरा हो सकेगा क्योंकि एक तरफ हर घर को शौंचालय बनवाने का लक्ष्य रखा गया है लेकिन इस गरीब के लिए कोई योजना नहीं चल रही है जिससे इसका शौंचालय निर्माण हो सके यहां तक कि ग्राम पंचायत अधिकारी तक को इसकी जानकारी दी जा चुकी है।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट…