रायबरेली- उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उत्कृष्ट मौर्य अशोक पूर्व प्रत्याशी विधानसभा ऊंचाहार ने ट्रामा सेंटर लखनऊ व बलरामपुर अस्पताल पहुंचकर ऊंचाहार क्षेत्र के मनीराम पुर के पास हुए सड़क हादसे में घायल हुए लोगों से मिले व उनका हालचाल जाना वह घायलों के परिजनों से मिले वह उन्हें सरकार की तरफ से हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया और कहा कि हम इस घटना से बेहद दुखी हैं माननीय कैबिनेट मंत्री ने अस्पताल प्रशासन को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया बता दें कि 13/10/ 2018 को ऊंचाहार सलोन मार्ग पर मनीराम पुर (निकट एनटीपीसी प्लांट) के पास सलोन की तरफ से आ रही प्राइवेट बस ने पिकअप को सामने से टक्कर मार दी पिकअप सवार लोग अपने बच्चे का मुंडन कराकर गंगा पार से अपने घर जा रहे थे पिकअप पर दर्जनों लोग सवार थे टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप चकनाचूर हो गई 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई 2 लोग की मौत जिला अस्पताल में हो गई थे जिनकी हालत ज्यादा गंभीर थी उनको लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां पर कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निर्देश पर भाजपा के ऊंचाहार विधानसभा प्रत्याशी उत्कृष्ट मौर्य अशोक ने मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर पहुंचकर घायलों के इलाज के लिए पूरा मेडिकल कॉलेज सेकंड फ्लोर बुक करवाया वह देर रात तक घायलों के साथ रहे।
कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जाना ऊंचाहार के मनीराम पुर सड़क हादसे में घायलों का हालचाल
