कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह बिलौरी गौशाला पहुंचे, ठंड से बचाव के दिए निर्देश

आंवला, बरेली। जनपद की आंवला तहसील में स्थित बिलौरी गौशाला का मंगलवार को कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने निरीक्षण किया। शाम के समय किए गए इस निरीक्षण में मंत्री ने गौशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कड़ाके की ठंड को देखते हुए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। मंत्री ने गौशाला प्रबंधन को नियमित साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ठंड से गोवंशों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए अलाव की व्यवस्था की जाए और अन्य जरूरी उपाय किए जाएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौ पूजन भी किया और गायों को गुड़-चना खिलाया। इस अवसर पर बीडीओ आलमपुर जाफराबाद, एडीओ पंचायत, रोजगार सेवक और ग्राम प्रधान महावीर सिंह, ब्लॉक प्रमुख, लेखपाल पंकज सक्सेना, पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यह निरीक्षण सरकार की गोवंश संरक्षण नीति के तहत किया गया। जिसका उद्देश्य गौशालाओं में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करना है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *