कैफे मे पार्टनरशिप के बहाने छात्र के साथ धोखाधड़ी कर 19 लाख हड़पे

बरेली। कैफे मे पार्टनरशिप के बहाने छात्र को फंसाकर 19 लाख रुपये ठग लिए गए। इस मामले मे थाना प्रेमनगर मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। जनपद के थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव ढकिया निवासी विनोद कुमार का कहना है कि पढ़ाई के लिए वह राजेंद्रनगर मे किराये पर रहते है। उसी मकान मे बहेड़ी के गांव नदेली का विशेष रहने लगा। जिससे उनकी दोस्ती हो गई। इसी दौरान नेकपुर निवासी शिरीष और सुर्खा के अनमोल से भी दोस्ती हुई। इन लोगों ने मिलकर डीडीपुरम में इंजीनियर्स कैफे खोला। कुछ समय बाद नेकपुर के अर्पित ने उसमें पार्टनरशिप छोड़ दी। इस पर अनमोल व शिरीष के कहने पर वह उसमें पार्टनर बन गए और अपने पिता से लेकर 19 लाख रुपये दे दिए। जब वह कैफे पर आने-जाने लगे तो कुछ समय बाद अनमोल व शिरीष ने उनकी रकम हड़पने की साजिश रची और धोखाधड़ी करने लगे। उन्होंने कैफे की आय के बारे में पूछा तो वहां आने से रोक दिया। उनकी रकम भी वापस नहीं की। इसके बाद 12 फरवरी की रात अनमोल, शिरीष व अन्य व्यक्ति ने उनके घर में घुसकर गालियां दीं और मारपीट की। आसपास के लोगों ने उन्हें बचाया। इस मामले में उन्होंने आईजी से शिकायत कर थाना प्रेमनगर मे मुकदमा दर्ज कराया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *