पंजाब- सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गन्ना किसानों के साथ वार्ता के दौरान गन्ने के मूल्य में 35 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा करने की घोषणा की है। इस पर किसानों ने भी आंदोलन वापसी की घोषणा कर दी है
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब के गन्ना उत्पादक किसान संगठन के नेताओं व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच गन्ने के मूल्य को लेकर वार्ता हुई। इस दौरान कैप्टन ने गन्ने के स्टेट एग्रीड प्राइस में 35 रुपये और वृद्धि कर दी है। इससे पहले पंजाब सरकार ने कीमत में 15 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया था। इससे किसान नाखुश थे। पेराई सीजन 2021-22 के लिए एसएपी में 35 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि से गन्ने की कीमत 360 रुपये हो जाएगी। यह पड़ोसी राज्य हरियाणा से 2 रुपये ज्यादा है। कैप्टन की घोषणा के साथ ही किसानों ने आंदोलन वापसी की घोषणा कर दी है। उन्होंने सीएम का मुंह भी मीठा कराया।
– सुनील चौधरी