बरेली। निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हो चुकी कैनविज चिटफंड कंपनी ने ठगी के लिए चौतरफा जाल बिछा रखा था। अब सामने आया है कि कैनविज ग्रुप ने ठगी के लिए महिलाओं को भी एजेंट बना रखा था। प्रोत्साहन के नाम पर इनके लिए अग्रणी योजना बनाई जो निवेश के जरिये ठगी का काम करती थी। ठगी के शिकार लोग बताते हैं कि कैनविज ग्रुप का एमडी कन्हैया गुलाटी सबको अमीर बनाने की बात करता था। महिलाओं के उत्थान का दावा करते हुए उसने महिला अग्रणी नाम से भी एक योजना लांच की थी। यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए थी। इसके लिए वह एजेंट की महिलाओं से किटी पार्टी का आयोजन कराता था और उसमें अच्छे घरों की महिलाएं शामिल होती थी। पार्टी के बहाने निवेश का झांसा देकर इन महिलाओं को लुभावने सपने दिखाए जाते थे। लालच में आकर महिलाएं अपनी जमापूंजी निवेश कर देती थीं और अब कंपनी के भागने के बाद वे सभी परेशान है। अग्रणी महिला के नाम से आयोजित इन किटी पार्टी के फोटो और वीडियो कैनविज के सोशल मीडिया पेज पर आज भी मौजूद हैं। मगर ठगी की शिकार महिलाएं अच्छे घरों से होने के कारण शिकायत करने को सामने नही आ रही हैं। मगर ये ठगी भी बड़े स्तर पर होने की आशंका जताई जा रही है। इन सभी महिलाओं को भी गाड़ी, प्लॉट और नकद रकम का झांसा देकर फंसाया गया। बताया गया कि निवेश के बाद हर महीने रकम मिलेगी और बाद में जमा की गई पूरी रकम एकसाथ मिलेगी। इसी तरह किसी को प्लॉट तो किसी को लग्जरी गाड़ी का झांसा दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव
