बरेली। एक होमगार्ड भी ठगी कर फरार हुई कैनविज चिटफंड कंपनी का एजेंट निकला। एक व्यक्ति की कार और प्लॉट पर लोन कराकर लाखों रुपये हड़प लिए। इस मामले मे नौ आरोपियों के खिलाफ थाना बारादरी मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सुभाषनगर निवासी पंकज त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि होमगार्ड प्रवेश मिश्रा बार-बार उनके घर आया और निवेश करने पर सात प्रतिशत मुनाफे का झांसा दिया। उन्होंने रकम न होने की बात कही तो उसने कार और प्लॉट पर लोन लेकर निवेश करने को कहा। मुनाफे और लोन की किस्तें देने की जिम्मेदारी खुद ले ली। वह आरोपी की बातों मे आ गए और कार व प्लॉट पर लोन लेकर सात लाख की रकम लगा दी। विश्वास दिलाने के लिए होमगार्ड ने बदले मे उन्हें कैनविज के सात लाख रुपये के चेक दे दिए। इसके कुछ दिन बाद ही कंपनी से उन्हें रकम मिलनी बंद हो गई। पंकज त्रिपाठी का कहना है कि प्रवेश मिश्रा के पिता नेत्रपाल मिश्रा व मां होमगार्ड मे थी और सभी का काम ही ठगी है। आरोपियों के पास थार जैसी लग्जरी कार है। नरेश मौर्य के पास भी स्कॉर्पियो है। आरोपियों ने उनकी रकम हड़प ली है और आत्महत्या कर उन्हें फंसाने की धमकी दे रहा है। रकम बंद होने पर वह प्रवेश और नरेश मौर्य के घर गए तो उन्हें लाइसेंसी बंदूक से धमकाया गया। इसमें प्रवेश की पत्नी और साला भी शामिल हैं। पुलिस में अपना दबाव बताकर आरोपियों ने रकम लौटाने से इनकार कर दिया। इस पर उन्होंने एसएसपी से शिकायत कर थाना बारादरी में कन्हैया गुलाटी, गोपाल गुलाटी, प्रवेश मिश्रा, ज्योति मिश्रा, आशीष, नरेश मौर्य, जगतपाल मौर्य, ओपी मौर्य और पुष्पेंद्र उर्फ सोनू चंद्रा पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।।
बरेली से कपिल यादव
