बरेली। निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हुई कैनविज कंपनी के एमडी कन्हैया गुलाटी के खिलाफ थाना बारादरी में दो अन्य मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। एक मामले मे आठ लाख और दूसरे में 12 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया गया है। पहली रिपोर्ट खुशबू इन्क्लेव निवासी मोहम्मद वासित मलिक ने आठ लाख रुपये की ठगी के आरोप में दर्ज कराया है। वासित मलिक का कहना है कि कन्हैया गुलाटी ने मुनाफे का झांसा देकर उनसे आठ लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कराकर हड़प लिए। उन्होंने रकम ट्रांसफर के स्क्रीनशॉट, चैट व कॉल रिकॉर्ड समेत अन्य साक्ष्य सौंपते हुए रिपोर्ट लिखाई है। दूसरी रिपोर्ट पवन विहार निवासी अमित कुमार ने भी कन्हैया गुलाटी के खिलाफ दर्ज कराई है। उन्होंने 12 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराकर हड़पने का आरोप लगाय है। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले भी कैनविज के कन्हैया गुलाटी समेत अन्य पर चार मुकदमे पहले भी दर्ज हो चुके हैं। एक मुकदमा दिल्ली के सोनिया विहार निवासी ओंकारनाथ ने 60-70 लोगों से ठगी का लिखाया। दूसरा मुकदमा कैंट निवासी धर्मदास गुप्ता ने 6.86 लाख की ठगी का लिखाया। तीसरा मुकदमा एलआईसी की महिला एजेंट जाटवपुरा महावीर इन्क्लेव निवासी मीरा गुप्ता ने 1.35 करोड़ की ठगी का लिखाया। एक अन्य मामला दो साल पहले भी दर्ज कराया था।।
बरेली से कपिल यादव
