कैंप लगाकर जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का खोला गया खाता

मार्टिनगंज /आजमगढ़ – तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभार्थियों के पास खाता ना होने से परेशानी होती थी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के पहल पर जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक द्वारा कैंप लगाकर खाता खोला गया जिसमें 50 से ज्यादा लाभार्थियों का खाता खुला ।
तहसील मुख्यालय पर स्वास्थ्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं मैं जैसे जननी सुरक्षा योजना एवं क्षय रोग के लाभार्थियों को उनके खाता में पैसा भेजने की व्यवस्था है लेकिन अधिकतर लाभार्थियों खाता ना होने की वजह से लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि समय से उपलब्ध नहीं होने की शिकायत मिलती थी इसको संज्ञान लेते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गौरव मिश्रा द्वारा तहसील मुख्यालय पर स्थित जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक नवीन सिंह से संपर्क कर कैंप लगाकर खाता खोलने का आग्रह किया इस पर गुरुवार को प्रबंधक नवीन सिंह द्वारा अपनी टीम के साथ स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर 50 लाभार्थियों का खाता खोला तथा उन्होंने कहा कि जब भी जिस लाभार्थी को खाता खुलवाना है । बैंक मुख्यालय पर आकर खाता खुला सकते हैं ज्यादा संख्या होने पर हम कैंप लगाकर खाता खोल सकते हैं इस अवसर पर बैंक कर्मचारी समर बहादुर मौर्य स्वास्थ्य विभाग से अनीता चौरसिया, सत्येंद्र शुक्ला, सती राम, संतोष कुमार मिश्रा और अन्य लोग लाभार्थियों खाता खुलाने में सहयोग कर रहे थे ।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *