जहानाबाद-पत्रकार सुरक्षा कानुन को बिहार में लागु कराने के लिए एकजुट होकर पत्रकारों ने कारगील स्मृति चौक पर शोक सभा का आयोजन किया। शोक सभा की अध्यक्षता वरीय पत्रकार संतोष श्रीवास्तवऔर मुजफ्फर इमाम ने किया।
जिला के पत्रकारो के द्वारा आयोजित शोक सभा आरा के दो युवा पत्रकार नवीन निश्चल तथा विनोद सिंह को स्कार्पियों गाड़ी से कुचलकर मारे जाने पर तथा ग्वालियर (भिण्ड) में ट्रक से घेकुचलकर एक पत्रकार की हत्या पर आयोजित शोक सभा की अवसर में उपस्थित लोगों ने कैंडिल जलाकर मृतक के आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा ।
लोगों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर पत्रकार सुरक्षा कानुन को बिहार में लागु करने की माँग किया। इस अवसर पर वरीय पत्रकार संतोष श्रीवास्तव के अलावे अजीत कुमार, मुजफर इमाम (मुन्ना), शशिकांत गुलाम असदक, शरवर मल्लिक, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, पंकज कुमार, अनिल कुमार, राहुल समीरा, विरभद्र उर्फ गप्पु, रितेश कुमार, पवन कुमार, विजेन्द्र प्रसाद सुधाकर, रामबिन्दु प्रसाद, बिन्दु भुषण सिंहा, अनीष कुमार, रजनीष कुमार, साकेत रौशन, के अलावे अजुमन तरक्की ए उर्दू के जिलाध्यक्ष तारिक फतह, राजद नेता परमहंश राय, जिला कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष हरिनरायण द्विवेदी, प्रवक्ता भूषण कुमार सिंह, युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी, शिवशंकर प्रसाद सिंह उपस्थित थे। उपस्थित लोगों ने एक स्वर में पत्रकारों पर हो रहे हमले की निंदा कि तथा उच्च स्तरीय जाँच की माँग की।
-नसीम रब्बानी ,पटना/ बिहार