कैंट, बिशारतगंज। महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव समिति के तत्वाधान मे रविवार को कैंट मे महर्षि वाल्मीकि की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा को कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन तथा कैंट बोर्ड के नामित सदस्य डॉ वैभव जायसवाल ने सामूहिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभा यात्रा सदर बाजार स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर आजाद मोहल्ला, धोपेश्वर नाथ मंदिर, गोला बाजार, बड़ा बाजार, मदारी की पुलिया, शंकर होटल चौराहा होते हुए बाल्मीकि मंदिर पर ही सम्पन्न हुई। शोभा यात्रा के साथ जोरावर अखाड़े के सदस्य हैरतअंगेज करतब दिखाते चल रहे रहे थे। थे। कृष्ण सुदामा मैत्री तथा अन्य धर्मस्थ देवी देवताओं की मनमोहक आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान प्रवेश पराशर ओम प्रकाश अकेला, हरि सिंह, राकेश फौजी, अमरपाल, मनवीर शरन, रामशरन, श्याम सिंह, मंगू सिंह, अर्जुन सिंह, ललित, ऋषि पाल सिंह, अतुल व राजेंद्र समेत अन्य कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे। वही बिशारतगंज नगर मे भगवान महर्षि वाल्मीकि की शोभायात्रा उत्साह और धूमधाम के साथ निकाली गई। अरविंद वाल्मीकि ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। रविवार को निकाली शोभायात्रा में राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, अघोरी आदि की झांकियां शामिल की गईं। डीजे और बैंड बाजों की गूंज के मार्गों से होकर साथ यह प्रमुख निकली। शोभायात्रा का चेयरमैन मोहम्मद ताज उर्फ लाल मियां कुरैशी, रमेश यादव, डॉ. संजीव शर्मा, पूर्व चेयरमैन सूरजपाल मौर्य आदि ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर राजीव वाल्मीकि, धीरज बाबू वाल्मीकि, मुरारी लाल वाल्मीकि, डॉ. चंद्रसेन गुप्ता, सभासद लालन गोस्वामी, कुलदीप वाल्मीकि, प्रदीप मित्तल, संतोष राही, सुदेश वाल्मीकि, रामकिशोर भारती, राजेश वाल्मीकि, विक्रम सिंह, विशाल मौर्य, महेश वाल्मीकि, गुड्डू भारती, मुनेंद्र गौतम, सुभाष फौर्जी आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव