बरेली। थाना कैंट इलाके के सदर बाजार मे दिनदहाड़े 21 मार्च 2018 को सेना के लांस नायक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी भाईयों ने हत्या करने के बाद थाना कैंट मे पहुंच कर सरेंडर कर दिया था। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। बुधवार को इस मामले में कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आरोपी छोटे भाई को फांसी की सजा तथा बड़े भाई को उम्रकैंद की सजा के साथ ही दस-दस हजार रुपये जुर्माना भी डाला है। मृतक की पत्नी ने पति के हत्यारोपियों को सजा सुनाने पर खुशी जाहिर की और बताया कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा था। न्यायालय ने उन्हें न्याय दे दिया। आपको बता दे कि कैंट इलाके के सदर बाजार में लांस नायक अनिल कुमार की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी ध्रुव कुमार को फांसी की सजा, जबकि उसके भाई राजेश चौधरी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। साथ ही दोनों को 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।।
बरेली से कपिल यादव