बरेली। जनपद के थाना कैंट क्षेत्र मे स्मैक तस्कर स्कूल-कॉलेज के बच्चों और युवाओं को स्मैक की सप्लाई कर रहा था। कैंट पुलिस ने उसे गिरफ्तार स्मैक की कई पुड़िया बरामद की है। किला के मोहल्ला खन्नू मे रहने वाले फैज अली के बारे मे लंबे समय से कैंट मे स्मैक पुड़िया बेचने की सूचना मिल रही थी। बताया जाता है कि वह स्कूल-कालेज के छात्रों और युवाओं को दो सौ रुपये में स्मैक की पुड़िया बेचकर उन्हें नशे का आदी बना रहा था। शुक्रवार को जब वह एक स्कूल के पास स्मैक बेचने पहुंचा तो कैंट पुलिस ने बंगला नंबर 41 के पास से उसे दबोच लिया। तलाशी ली तो उसके पास से स्मैक नहीं बरामद हुई। जब दोबारा जांच की गई तो उसके पास से तंबाकू का एक पाउच मिला। जिसमे स्मैक की कई पुड़िया रखी हुई थी। थाना कैंट मे उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। शनिवार को उसे जेल भेजा जाएगा। पूछताछ के दौरान फैज अली ने बताया कि वह पूरे शहर में चलते-फिरते स्मैक बेचता है, इस वजह से आसानी से पुलिस की पकड़ में नहीं आता है।।
बरेली से कपिल यादव