कैंट मे तीसरी मंजिल से कूदकर युवक ने की खुदकुशी, पत्नी से फोन पर कर रहा था बात

बरेली। सेना की जूनियर लीडरशिप अकादमी मे 27 वर्षीय ठेका कर्मचारी धर्मवीर ने रविवार की सुबह पत्नी से विवाद के बाद अचानक तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर हालत मे उसे मिलिट्री हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है। आपको बता दें कि थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव बूची की गौंटिया निवासी धर्मवीर (27) थाना कैंट स्थित जेएलए की मेस में कैजुअल बॉय के तौर पर काम करता था। कैंट इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि शनिवार की दोपहर धर्मवीर ने उसी बिल्डिंग की छत से छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां रात मे उनकी मौत हो गई। उनकी मां बाल देई और फुफरे भाई योगेंद्र ने बताया कि पिछले दिनों धर्मवीर जब घर गए थे तो पत्नी से विवाद हो गया था। इस पर वह नाराज होकर घर से चले आए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार को वह फोन पर पत्नी से बात कर रहे थे। इसी दौरान विवाद होने पर उन्होंने छत से छलांग लगा दी। उनका मोबाइल भी छत से ही बरामद हुआ। धर्मवीर की शादी हाफिजगंज थाने के बसई गांव निवासी राजवती से हुई थी। उसकी तीन साल की बेटी भी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *