बरेली। कुत्तों और बंदरों का आतंक लगातार बना हुआ है। जो आए दिन लोगों पर हमला कर रहे हैं, लेकिन फिर भी इन कुत्तों और बंदरों को पकड़ने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। इसी बीच कैंट के कांधरपुर में गुरुवार को जंगली कुत्ते ने दो साल के बच्चे पर हमला कर दिया। उसे काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। चीख पुकार सुनकर लोग दौड़े तो कुत्ता भाग निकला। परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जानकारी के अनुसार थाना कैंट क्षेत्र के कांधरपुर गांव निवासी मुनेंद्र पाल का दो वर्षीय बेटा विनायक घर के बाहर खेल रहा था। तभी अचानक जंगली कुत्ते ने मासूम पर हमला कर दिया। इस दौरान बच्चे की चीख सुनकर पहुंचे परिवार के लोगों ने किसी तरह उसे कुत्ते से बचाया और आनन फानन में घायल मासूम को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। घायल मासूम की मां खुशबू ने बताया कि जंगली कुत्ते गांव में पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुके हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद जंगली कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई नही पहुंचा।।
बरेली से कपिल यादव