केसरिया हिन्दुस्थान ने काशीपुर मल्लाहपुर,खमरिया गाँव में बांटी राहत सामग्री

सीतापुर- उत्तर प्रदेश सीतापुर जनपद के सबसे मज़बूत बन रहे गैर राजनीतिक संगठन केसरिया हिन्दुस्थान ने बनवारी शरण ज्ञानस्थली खैराबाद के साथ मिलकर बाढ़ की कटान से राहत देने के लिए पीड़ितों को आज राहत सामग्री बांटकर जनपद के सभी राजनीतिज्ञों,मठाधीशों के साथ साथ जनपद के सभी समाज और संगठनों को अच्छा संदेश देने का काम किया है ।
आपको बताते चले कि जनपद में इस समय गांजर क्षेत्र पानी के कटान के संकट से जूझ रहा है,इसी विचार को लेकर केसरिया हिन्दुस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल मिश्र ‘लकी’,ने एक बाढ़ राहत सहायता कोष की स्थापना की,जिसमे सभी पदाधिकारियों ने शहर के सभी लोगो के सहयोग से मिलकर पुराने कपड़े ,पानी के पाउच,बिस्किट इत्यादि इकट्ठा करके लोगो तक पहुंचाने का जो बीड़ा उठाया था,उसमे आज गांजर के रेउसा के काशीपुर,मल्लापुर,खमरिया इत्यादि गाँव में राहत सामग्री बांटी।
इस पूरे घटना क्रम में केसरिया हिन्दुस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल मिश्र के अतिरिक्त निलय मिश्र,वैभव मिश्र,रंजीत सिंह,अजीत दीषित,राम किशोर अवस्थी,अनूप यादव,रतन शुक्ला,अवनीश वर्मा,प्रवीण मिश्र,सुनील कुमार,विपिन सिंह,विष्णुपाल सिंह,शिवांशु मिश्र,हिमांशु जायसवाल,सचिन सक्सेना,राजकुमार तिवारी इत्यादि पदादिकारी उपस्थित रहे।
– रामकिशोर अवस्थी, सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *