सभी छात्र छात्राएं हिंदी पखवाड़े में हिंदी भाषा का प्रसार प्रचार करने का संकल्प ले – प्रधानाचार्य अंकुर तिवारी
हमीरपुर – सुमेरपुर कस्बे में केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अंकुर तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण करकें हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य अंकुर तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान में 14 भाषाओं का वर्णन है जिसमें हिंदी भाषा भी अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती है | उन्होंने कहा कि छात्रों एवं छात्राएं याद रखे कहते हैं कि हिंदी हिंदू हिंदुस्तान हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्राप्त है | हिंद शब्द से हिंदी का सार्थक संबंध है | उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राएं हिंदी पखवाड़े में धूमधाम से हिंदी भाषा का प्रसार प्रचार करने का संकल्प लेकर घर जाएं | उन्होंने छात्रों से सवाल करते हुए पूछा कि विद्यार्थियों कहां रहते हो छात्रों और छात्राओं का जवाब था कि हिंदुस्तान में | शिक्षक निशान्त कुमार ने राजभाषा हिन्दी के महत्त्व एवं वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला ।
शिक्षक निशान्त कुमार के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता शपथ सभी विद्यार्थियों एवं समस्त स्टाफ को दिलाई गई ।शिक्षक मयंक सचान ने बच्चों को स्वच्छ्ता जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त किये ।
शिक्षक जितेंद यादव द्वारा हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में विद्यार्थियों को बताया गया ।।
शुभारंभ विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार,पवन वासुदेव,राजेश,अंकित,श्रद्धा साहू,कविता,प्रतिभा सभी उपस्थित रहें । विद्यालय के छात्र अंकुश,ऋषभ,ओम, दिव्यांशु ,गौरी,आराध्य,योग्यता, अवंतिका भी मौजूद रही।
जिला संवाददाता पवन तिवारी