केंद्रीय बजट मजबूत भविष्य, विकसित भारत की देता है गारंटी- मोहित बेनीवाल

बरेली। रविवार को भाजपा ने ओशी बैंक्विट हॉल में केंद्रीय बजट पर संगोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि रहे प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी मोहित बेनीवाल ने बजट की सराहना की। कहा कि यह बजट मजबूत भविष्य और विकसित भारत की गारंटी देता है। मोहित बेनीवाल ने कहा कि बजट में 5 साल में 3 करोड़ गरीबों के लिए नए घर बनाने, इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11.11 लाख करोड़ का बजट दिया है। देश विकसित भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है। यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है। साथ ही कहा कि यह बजट 5 साल की अवधि में 4 करोड़ युवाओं को रोजगार, कौशल और अन्य अवसर प्रदान करेगा। महिलाओं को 3 लाख करोड़ व युवाओं के रोजगार सृजन के लिए 2 लाख करोड़ की सौगात दी गई है। ऊर्जा संयंत्र, चिकित्सा में एक्सरे मशीन, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की दवाएं सस्ती की गई है। इलेक्ट्रानिक वाहनों में बड़ी मात्रा में छूट देकर लोगों को लाभ दिया गया है। सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने बजट को ऐतिहासिक बताया और कहा यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला, किसान सभी को सशक्त करेगा। उन्होंने कहा कि 2047 तक विकसित भारत बनाने वाला बजट है। इस बजट द्वारा आत्मानिर्भर भारत की परिकल्पना साकार होगी। इस दौरान मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्य्क्ष रश्मि पटेल, नवाबगंज विधायक डॉ एमपी आर्य, जिला अध्य्क्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, अनिल सक्सेना, सोमपाल शर्मा, प्रभु दयाल लोधी, वीरपाल गंगवार, मेघनाथ सिंह कठेरिया, प्रतेश पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी अकित माहेश्वरी, गौरव गुप्ता, योगेश पटेल, मुकेश राजपूत, स्वाति गंगवार आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *