बरेली। आशीष रॉयल पार्क फेज टू रोहिलखंड मेडिकल कालेज के निकट चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री कृष्ण जन्म के प्रसंग शुरू होते ही पांडाल में मौजूद श्रद्धालु नंद के घर आनंद भया जय कन्हैया लाल कि भजनों के साथ झूम उठे। महिलाओं ने ढोलक और मंजीरे बजाकर मंगलगीत गाकर खुशी मनाते हुए एक दूसरे को बधाईयां दी और जमकर नृत्य किया। इस विहंगम पल के दौरान उपस्थित भक्तगणों में भारी उमंग उत्साह देखा गया। कथा का वाचन कर रहे महामंडलेश्वर अमृत दास खाकी महाराज ने मक्खन मिश्री का भोग लगाकर प्रसाद वितरण कराया। खाकी महाराज बोले भगवान् का नाम सुनने का अवसर प्राप्त हो तो उससे विमुख नही होना चाहिए। भागवत महापुराणों के विभिन्य प्रसंगों का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि जब जब धरती पर धर्म कि स्थापना हेतु भक्तगण मनोयोग से प्रयास और तपस्या करते है, तब तब भक्त वत्सल भगवान धरती पर अवतरित होते है। खाकी महाराज ने कृष्ण जन्म से पूर्व प्रभु श्री राम के अवतार कि लीला का वर्णन किया। संघ के रविशरण सिंह, सुरेश,शर्मा, अजय शर्मा, अंजू शर्मा, सुरेश चंद्र पाठक, मुकुल मिश्रा, देवव्रत, दीप्ति मिश्रा, संजय पाठक अंकित शुक्ला, डॉ अबदेश शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव