चन्दौली- अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली देवेन्द्र नाथ द्वारा विकास भवन जनपद चन्दौली स्थित कृषि भवन में नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली देवेन्द्र नाथ द्वारा कहा गया कि हमें अपने समाज में महिलाओं को सम्मान तथा बराबरी का दर्जा देना चाहियें क्योंकि वेदों में भी कहा गया कि जहाँ नारियों की पूजा होती है वही पर देवता निवासी करते है। इस मौके पर महोदय द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा महिलाओं तथा बालिकाओं के लिए संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि यू.पी.पुलिस द्वारा संचालित 1090 योजना के अन्तर्गत अगर आपको आपके कार्यस्थल पर कोई परेशान करता है या रास्ते में आते-जाते समय कोई टिप्पणी करता है तो आप बिना किसी झिझक के 1090 पर फोन कर सकती है तथा अपनी समस्या महिला कर्मचारी को बता सकती है, आपकी पूरी सहायता की जायेगी तथा आपकी पहचान भी गोपनीय रखी जायेगी । इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चन्दौली, जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्दौली तथा अन्य अधिकारी एवं भारी मात्रा में महिलाये मौजूद थी
रिपोर्ट- रंधा सिंह चन्दौली