बरेली। जिले के थाना बारादरी क्षेत्र में घर के बाहर गोबर व कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष के चार आरोपियों ने घर मे घुसकर दंपति को पीटा और तोड़फोड़ भी की। मारपीट के दौरान चाकू लगने से बुजुर्ग घायल हो गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक थाना बारादरी क्षेत्र के चक महमूद निवासी मोहम्मद दीन ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली नवासा पत्नी साबिर अक्सर उनके घर के बाहर कूड़ा व गोबर फेंक देती है। नौ जनवरी को भी नवासा ने उनके घर के बाहर कूड़ा व गोबर फेंका। उन्होंने विरोध किया तो नवासा के बेटे यासीन व परिवार के शाहिद व नन्हू लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस आए और परिवार के साथ मारपीट की। आरोप है कि उनके घर मे तोड़फोड़ भी की गई। विरोध करने पर आरोपी हमलावर हो गए। बीच-बचाव के दौरान मोहम्मद दीन के बाएं हाथ में चाकू लग गया। घायल ने पुलिस बुलाने की बात कही तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मोहम्मद दीन ने बारादरी थाने में शिकायत की। पुलिस ने नवासा, शाहिद, यासीन व नन्हू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।।
बरेली से कपिल यादव