बरेली। पड़ोसी के कुत्ते ने दरवाजे पर खेल रही बच्ची पर हमलाकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर थाना बारादरी में तहरीर दी गई है। जोगीनवादा के चंद्रपाल ने बताया कि शनिवार दोपहर उनकी चार वर्षीय बच्ची दरवाजे पर खेल रही थी। तभी पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने उनकी बेटी पर हमला कर उसका चेहरा नोच लिया। उन्होंने बच्ची को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। चंद्रपाल का आरोप है कि पड़ोसी से शिकायत की तो उसने परिजन के साथ मिलकर मारपीट की। पिछले दिनों बिहारीपुर मोहल्ले मे पिटबुल कुत्ता से परेशान लोगों ने इसकी शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की थी। जिसके बाद नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर कुत्ता मालिक को रजिस्ट्रेशन कराने के साथ पड़ोसियों से सहमति प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया था। कई इलाकों में एक साल में कुत्तों के काटने की घटनाएं हुई लेकिन अफसरों की सुस्ती ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है। न तो नसबंदी का अभियान ठीक से चल पाया और न ही आवारा कुत्तों को एनिमल बर्थ सेंटर में रखने की योजना पर अमल हुआ। नया सेंटर बन तो गया लेकिन उसका टेंडर नहीं हुआ है।।
बरेली से कपिल यादव
