कुतुबखाना ओवरब्रिज पर ऊपरी हिस्से पर काम शुरू, नीचे रास्ता बंद

बरेली। सेतु निगम और कार्यदायी एजेंसी ने कोहाड़ापीर रास्ते की ओर से कुतुबखाना फ्लाईओवर का काम तेज कर दिया है। मंगलवार को फ्लाईओवर के ऊपरी हिस्से का निर्माण कार्य तेज कर दिया है। फ्लाईओवर के नीचे बेरिकेडिंग करके आवागमन रोक दिया है। इक्का दुक्का लोग ही इस मार्ग से निकलते नजर आए। जबकि गलियों वाले मोड पर लोहे के बेरिकेडिंग लगाकर रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया। निर्माण कार्य शुरू होते ही दुकानदारों ने एक बार फिर से नाराजगी है। उनका कहना है कि जब दुकानदारों को कोई राहत नहीं दी जा रही है तो उनके साथ बातचीत क्यो हो रही है। कुतुबखाना फ्लाईओवर का निर्माण मंगलवार को शुरू कर दिया गया। कोहाड़ापीर की ओर से आने वाले मार्ग पर फ्लाईओवर का ऊपरी हिस्से पर काम शुरू कर दिया है। ऊपरी हिस्से पर काम किया जा रहा है और नीचे वाले मार्ग पर बेरिकेडिंग लगाकर आवागमन रोक दिया गया है। कार्यदायी एजेंसी की ओर से सुरक्षा गार्ड भी लगा दिए हैं। कोहाड़ापीर चौकी से छोटे पुल होते हुए कुतुबखाना चौराहे तक वाले रास्तों पर बेरिकेडिंग की गई है। इस ओर से आने जाने वालों को रोका जा रहा है। सेतु निगम के इंजीनियर भी निगरानी मे लगे हैं। कार्यदायी एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर एमके सिंह का कहना है कि काम को तेजी से कराया जा रहा है। गलियों के मोड पर बेरिकेडिंग कर दी गई है। सेतु निगम के सीपीएम केएन ओझा का कहना है कि कार्यदायी एजेंसी को काम तेजी से पूरा करने के लिए निर्देश दिए है। पुल के ऊपरी हिस्से पर काम जब तक चलेगा नीचे आवागमन बंद रहेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *