बरेली। जिस तीव्र गति से कुतुबखाना ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कराया गया था, उसे देखकर ऐसा लग रहा था ओवरब्रिज अपने तय समय मे बन जाएगा लेकिन अब कुतुबखाना ओवरब्रिज का काम अधर में लटक गया है। कई जगह पिलर के लिए गड्डे खोदकर ऐसे ही छोड़ दिए है। इसके साथ ही कई पिलर की जगह पर सरियों का जाल अधूरा ही पड़ा है। खुदाई के दौरान निकाली गई मिट्टी को भी अभी तक नही हटाया है। जिससे दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुल के निर्माण के दौरान तीन सड़कों को बंद कर दिया था लेकिन वर्तमान में तीनों रास्ते खुले हुए हैं। तीनों मार्गों पर आवागमन चालू है। बाइक से लेकर ई-रिक्शा तक इस रोड पर धड़ल्ले से चल रहे हैं। कुतुबखाना पुल का निर्माण कार्य जब शुरू हुआ था तभी से इंद्रा मार्केट, कुतुबखाना डाकघर और घंटाघर से जिला अस्पताल की ओर आने वाले रास्ते को ब्लॉक कर दिया था लेकिन अब वर्तमान में पुल का कार्य पूरी तरह से रूका हुआ है और तीनों ब्लॉक रास्तों को भी खोल दिया गया है। जिससे बाइक और ई-रिक्शा इस रोड पर चल रहे हैं। ऐसे में डर बना हुआ है कि पिलर के लिए खोदे गए गड्डों में गिर कर कहीं कोई हादसे का शिकार न हो जाए। वही घंटाघर की ओर पिलर के लिए खोदे गए गड्डे की मिट्टी को अभी तक नही हटाया गया है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि खुदाई हुए काफी समय बीत गया है लेकिन अभी तक मिट्टी को नही हटाया गया है। इस मिट्टी के कारण पैदल और बाइक से निकलने वाले राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। रास्ते मे पड़ी मिट्टी राहगीरों के लिए आफत बनी है।।
बरेली से कपिल यादव