कुएं में गिरे बंदर के बच्चे को पुलिस टीम ने घंटों प्रयास बाद निकाल उसकी मां को सौंपा

बिंदकी /फतेहपुर। जहानाबाद थाना परिसर बगल में पुराना थाना परिसर में स्थापित पुरानिया कुआं की फर्श में बंदरों का झुंड अपनी दिनचर्या के तहत खेलने में व्यस्त था तभी एक बच्चा गिर गया जिससे बंदरों में चिल्लाहट मची हुई थी। उसी दौरान मौके पर मौजूद उप निरीक्षक राकेश वर्मा, हेड कांस्टेबल गुलाब सिंह, कांस्टेबल रमेश यादव, कांस्टेबल मयंक दीक्षित तथा पीआरडी बिंदा प्रसाद दीक्षित के अथक प्रयासों बाद बंदर के बच्चे को रस्सी बाल्टी के सहारे 05 घंटे के ऑपरेशन बाद कुशलतापूर्वक निकालकर उसको दुरुस्त हालत में देख बंदरों की टीम में मौजूद बच्चे की मां को सुपुर्द किया तो बच्चा अपनी मां की गोद में दौड़ते हुए चिपक गया और बच्चे को पाकर मां दौड़ते हुए पेड़ में चढ़कर अपने बच्चे को सहलाने लगी। यह स्थित देख उक्त पुलिस बल कर्मियों में खुशी की लहर देखी गई, जिनके अथक प्रयास से एक बंदर के बच्चे को सफलतापूर्वक बचाकर मानवता का रूप दिखाते हुए एक बिछड़े बच्चे को मां से मिलाया।

– आरबी निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *