बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव बल्लियां पश्चिमी मे बुधवार देर रात एक युवक ने कमरे मे छत के कुंडे से फांसी लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। युवक घर मे अकेला था। शराब का आदि था। मौके से शराब के क्वार्टर पुलिस ने बरामद किए है। पुलिस के मुताबिक गांव बल्लियां पश्चिमी निवासी 22 वर्षीय सुनील कुमार ने बुधवार देर रात कमरे की छत के कुंडे से फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। उसके पिता का आठ साल पहले निधन हो गया है। उसकी मां 15 साल पहले ही परिवार को छोड़कर चली गई है। उसका भाई पंकज लुधियाना मे रहता है। उसकी बहन मामा के घर रहती है। घर मे कोई परिजन नही होने के कारण ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार की अगुवाई मे पहुंची फोर्स ने उसके शव को फांसी से उतारकर कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। कमरा अंदर से बंद नही था। फील्ड यूनिट की टीम ने भी जांच पड़ताल की है। घटनास्थल से पुलिस को दो शराब क्वार्टर मिले है।मामला संदिग्ध लग रहा है। अगर उसे फांसी ही लगानी थी तो उसने कमरा अंदर से क्यों बंद नही किया। शराबी था लेकिन क्वार्टर शराब से भरे हुए मिले है लेकिन सूचना पर लुधियाना से पहुंचा उसका भाई पंकज किसी से रंजिश होने की बात से इनकार कर रहा है। उसने बताया सुनील कुमार भी बाहर रहता था। टॉवर पर काम करता था। वह पांच दिन पहले ही आया था। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
