मीरगंज, बरेली। किसानों से कम दाम पर गेहूं खरीद रहे दो आढ़तियों पर मंडी समिति ने कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया। एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव रईया में दो आढ़ती किसानों के गेहूं को कम दामों मे खरीद रहे हैं। ऐसे में उन्होंने गेहूं केंद्र प्रभारी सुभाष चंद्र, मंडी समिति से सुमित कुमार एवं रजनी सिंह को सूचना दी। मौके पर एसडीएम तृप्ति गुप्ता भी पहुंची और उन्हें अवैध तरीके से गेहूं की खरीद करते हुए दो आढ़ती मिल गए। जिन पर 45276 रुपये और 56595 रुपये का जुर्माना मंडी समिति की ओर से लगाया गया। आढ़ती रमाशंकर पांडेय के पास 112 क्विंटल मिलने पर 45276 रुपये का जुर्माना और अनीस हुसैन के पास 140 क्विंटल मिलने पर 56595 रुपये का जुर्माना लगाया। एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया कि यदि कहीं अन्य ऐसा पाया गया तो जांच में सही पाए जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव