किसानों ने दिया धरना, बोले- भुगतान नही हुआ तो दी आत्मदाह की चेतावनी

नवाबगंज, बरेली। किसानों का करोड़ों रुपया दबाए बैठे गन्ना मिल मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नही होना सरकार और प्रशासन की दोहरी नीति को उजागर कर रहा है। सरकार किसानों के हितैषी होने का दावा तो करती है लेकिन उनका बकाया भुगतान कराने मे आश्वासन से आगे नही बढ़ सकी है। यह बात सामाजिक संस्था पैनी नजर की संस्थापक सुनीता गंगवार ने कही। धनौर जागीर निवासी वृद्ध किसान बेगराज ने तो भुगतान न होने पर आत्मदाह की चेतावनी तक दे डाली। तहसील परिसर मे किसानों के साथ धरना पर बैठी सुनीता ने कहा कि मिल मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तारी न होना प्रशासन की लापरवाही है। जिससे यह स्पष्ट होता है कि प्रशासन मिल प्रबंधन का पक्ष ले रहा है। कहा कि ओसवाल चीनी मिल पर किसानों का करीब 70 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है। भुगतान को लेकर किसान लगातार आवाज उठाते रहे हैं। गन्ना सोसाइटी की आम सभा में भी यह मुद्दा कई बार उठ चुका है लेकिन अब तक भुगतान नही हो सका है। धरने मे शामिल किसानों ने भी प्रशासनिक उदासीनता पर तीखी नाराजगी जताई। मौके पर पहुंचे एसडीएम उदित पवार ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मिल के गोदाम में रखी चीनी की नीलामी कर लगभग तीन करोड़ रुपये का भुगतान शीघ्र कराया जाएगा। मिल की भूमि का मूल्यांकन कर शेष राशि के भुगतान की प्रक्रिया भी जल्द शुरू कराई जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अफसरों को तत्काल मूल्यांकन की कार्रवाई प्रारंभ करने निर्देश भी उन्होंने दिए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *