किसानों ने की पंचायत, एसडीएम को सौंपा मांग पत्र

आंवला, बरेली। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने आंवला तहसील पर पंचायत की और एसडीएम विदुषी सिंह को 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। उन्होनें मांगों पर कार्रवाई की मांग की है। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए किसानों ने बताया कि इस समय किसानों को यूरिया की जरूरत है। खाद की किल्लत बनी हुई है। ग्रामीण उपभोक्ताओं के मकानों पर जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है। क्षेत्रीय लाइनमैन किसानों का शोषण करते हैं। किसानों को छुट्टा पशुओं से निजात नहीं मिल रही है। खतौनी में किसानों के अंश निर्धारण में लेखपालों ने बिना सर्वे के अंश लिख दिए हैं। अवैध खनन रोका जाए। अली मोहम्मद निवासी ग्राम मनौना का तूदाबंदी का आदेश हो चुका है, पैमाइश भी हो चुकी है, परंतु विपक्षी ने जबरन खेत पर कब्जा कर लिया है। हूरबानो मोहल्ला किला अनुपुरा के प्लॉट पर अवैध कब्जा कर लिया है। देवशरण निवासी ग्राम बरसेर की फसलें पानी से खराब हो रही है। वहां नाला निर्माण कराया जाए। शफी अहमद ग्राम केसरपुर के खेत मे उनकी सहमति के बिना विद्युत लाइन खींच ली गई है, जिसे हटाया जाए। पंचायत में चौधरी, शिशुपाल सिंह, महाराज सिंह, ढाकन लाल गंगवार, पंकज कुमार शर्मा, मुनेश यादव, मोहम्मद तारिक उस्मानी, बसंत कुमार, कुलवीर सिंह, खेमपाल सिंह आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *