बिजनौर- भले ही योगी सरकार किसानों को लेकर बड़े बड़े दावे करती हो लेकिन किसानों का आंदोलन इसकी हकीकत खोलने के लिए काफी है ताजा मामला बिजनौर तहसील सदर तहसील का है जहां पर गेहूं की खरीद न होने से नाराज किसानों ने ट्रैक्टर ट्राली में गेहूं के बोरे लाकर तहसील में डाल दिए किसानों का आरोप है कि अगर गेहूं की खरीद नहीं की गई तो वह अपना अनाज सरकारी अधिकारियों के दफ्तरों में तौलकर भर देंगे किसान अपने साथ कांटा भी लेकर आए थे इस सारे मामले को देखकर लोग भी हैरान है।
आपको बता दें कि सरकार की ओर से गेहूं खरीद के लिए 15 जून तक की तिथि निर्धारित की गई है जबकि अभी भी किसानों का आधा गेहूं घरों पर ही पड़ा हुआ है जिसको लेकर किसान नाराज चल रहे हैं।
अब देखने वाली बात यह है कि आंदोलन की राह पर उतरे किसानों के लिए सरकार क्या नीति बनाती है।
– बिजनौर से अनमोल सक्सेना की रिपोर्ट
किसानों ने किया तहसील में धरना प्रदर्शन
