वाराणसी/पिंडरा – जिला गन्ना अधिकारी डॉ सुधीर कुमार गुप्ता ने कहाकि गन्ना किसानों का भुगतान सरकार के मंशानुरूप किया जा रहा है। गत वर्ष के सभी भुगतान कर दिए गए हैं। गन्ना की खरीद पूरे सीजन चलेगी।
उक्त बातें सोमवार को जिले के एकमात्र गन्ना क्रय केंद्र रघुनाथपुर में केंद्र के निरीक्षण बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि वाराणसी जनपद के किसानों ने गत वर्ष 182 किसानों ने 11 हजार 532 कुंतल गन्ना बेचा था। उक्त गन्ने के बदले किसानों को साढ़े 35 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने कहाकि उक्त क्रय केंद्र से किसी भी किसान को कोई शिकायत हो वह संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहाकि उक्त केंद्र के चालू होने के दो दिन के अंदर ही 8 किसानों ने 220 कुंतल गन्ना बेच चुके हैं। जिनका भुगतान 14 दिनों के अंदर आजमगढ़ स्थित उक्त चीनी मिल द्वारा कर दिया जाएगा।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी