बरेली। बुधवार को विकास भवन सभागार मे डीएम और सीडीओ की अध्यक्षता मे किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों की समस्याओं का समाधान किया गया। डीएम ने कहा, जो पुरानी शिकायतें आई है। उनको निस्तारित कर अगले किसान दिवस मे अवगत करायेंगे। किसान दिवस कई विभागों को अधिकारी मौजूद थे। किसान दिवस मे खाद दुकानों पर किसानों को डीएपी, यूरिया के के साथ नैनो खाद बेवजह देने, बिजली विभाग की ओर से मीटर बंद होने पर बिल भेजने और कम खर्च पर दो से चार लाख रुपये का बिल भेजने के मुद्दे छाए रहे। किसानों ने कहा कि सरकार कह रही है कि किसान आय बढ़ाएं लेकिन किसान कैसे आए बढ़ाएं, खाद की दुकानों पर मर्जी के बिना नैनो दी जा रही है। कृषि यंत्रों की सब्सिडी नहीं मिल रही है। तहसीलों में सुनवाई नहीं हो रही है। तहसीलों के अधिकारी शोपण कर रहे हैं। खेत के बीच में 11 हजार की लाइन के टूटने पर सही कराने के लिए दिक्कत झेलनी पड़ रही है। किसानों ने ये मुद्दे डीएम के समक्ष उठाते हुए निराकरण की मांग जोर-शोर से उठायी। उप कृषि निर्देशक एवं जिला कृषि अधिकारी ने किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में डीएम और सीडीओ को अवगत कराया। कृषि अधिकारी ने कृषकों को फॉर्मर रजिस्ट्री के बारे में विस्तार से बताया। किसानों से कहा, गन्ने के साथ उर्द 266 क्विटल और मूंग 471 क्विंटल के बीज की बुकिंग ऑनलाइन की जा रही है। बुकिंग कराने पर ही किसानों की उर्द, मूंग का बीज निःशुल्क मिलेगा। कृषक प्रताप सिंह भारतीय किसान यूनियन (शंकर) ग्राम रहटुईया तहसील ऑवला ने डीएम को तहसील स्तर पर हो रहे किसानों के शोषण के संबंध में ज्ञापन दिया। करन सिंह सागर तहसील बहेड़ी ने ग्राम शकरस में नदी किनारे सुरक्षा दीवार कराए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया। किसान दिवस मे एक महिला के विद्युत मुआवजा से 1.48 रुपये लिये जाने का मामला डीएम के सामने गूंजा। फिर तो डीएम ने तत्काल चीफ इंजीनियर ज्ञान प्रकाश को भी रडार पर ले लिया। जमकर फटकार लगाई। दो घंटा मे ही चीफ इंजीनियर ने कथित बिजली कर्मी और अधिवक्ता को आफिस बुला लिया। महिला को उसकी अवशेष धनराशि दिलवा दी गई। विभागीय जांच को तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। किसान दिवस में डीएम अविनाश सिंह की फटकार पर ग्राम सिमरा बोरीपुर थाना फरीदपुर की पीड़ित महिला को मुआवजे की धनराशि मिल गई। महिला के पति की विद्युत दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। विद्युत दुर्घटना घटित होने के दृष्टिगत क्षतिपूर्ति धनराशि 5,93,000 स्वीकृत हुआ। जो उनके खाते में भेजा गया। डीएम ने विभागीय अधिकारियों के निस्तारण के निर्देश दिए।।
बरेली से कपिल यादव
