लखीमपुर- धौरहरा के विधायक बालाप्रसाद अवस्थी ने कहा जिस दिन से जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुना है, तभी से वे किसानों की समस्याओं को दूर करने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा बकाया गन्ना भुगतान की समस्या मुख्यमंत्री से लेकर गन्ना मंत्री के सामने उठाई है। धौरहरा विधायक ने बताया कि खमरिया चीनी मिल द्वारा क्षेत्र के किसानों को गन्ना भुगतान समय पर नहीं जा रहा है । उन्होंने इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर व पत्र लिखकर बकाया गन्ना भुगतान कराने की मांग की और इस संबंध में लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद जिलाधिकारी लखीमपुर से भेंट कर मिल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही करने की बात की । विधायक ने बताया कि जिलाधिकारी लखीमपुर द्वारा मिल के जीएम से वार्ता हुई मिल द्वारा बताया गया है कि शकर का निर्यात न होने के कापण भुगतान की समस्या बन गई है उन्होंने बताया कि इसी सप्ताह शकर बेचकर किसानों का भुगतान जनवरी तक का कर दिया जाएगा । GM ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा की जब तक गन्ने का भुगतान नहीं कर दिया जाएगा तब तक मिल चलता रहेगा ।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट…….