किसानों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे है-पीएम

मीरजापुर- आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास, रिमोट से योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया, 10129 लाख की योजनाओं का किया लोकार्पण, 250 करोड़ की योजना का किया शिलान्यास, 108 जन औषधि केंद्र का किया लोकार्पण, 250 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास, पीएम ने बाणसागर परियोजना का लोकार्पण किया, पीएम ने मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में कहा अपार जनसमूह देखकर खुशी हुई ये पूरा क्षेत्र दिव्य और अलौकिक है। पिछली बार फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ आया था ये क्षेत्र सदियों से संभावनाओं का केन्द्र रहा है। सोनेलाल जी के सपने को पूरा कर रहे हैं, योगी सरकार में विकास की गति बढ़ी है, योगी सरकार में विकास नजर आ रहा है ।पूर्वांचल का विकास हमारी प्रतिबद्धता ये योजनाएं सुखद परिवर्तन लाएंगी इलाहाबाद,मिर्जापुर जिले खेती के लिए अमह हिस्सा, पिछली सरकारों ने परियोजनाओं को लटकाया, सिंचाई की बड़ी परियोजना से किसानों का लाभ होगा, जो लाभ अब मिलने वाला है इसे पहले मिलना था 2 दशक पहले ही मिलना चाहिए था लाभ काम होते होते 20 साल निकल गए काम नहीं हुआ, पिछली सरकारों ने योजनाओं में रोड़ा लगाया, हमने अंटकी,भटकी,
लटकी योजनाओं को खंगाला पूरा करने के लिए सारी ऊर्जा लगाई। योगी और उनकी टीम ने कार्य को आगे बढ़ाया। पिछली सरकारों ने किसानों की चिंता नहीं की, सरयू और मध्य सागर परियोजना पर काम हो रहा है। पहली की सरकारें आधी अधूरी योजनाएं बनाती थीं। देश को आर्थिक नुकसान सहना पड़ा, 300 करोड़ की योजना 3.5 हजार करोड़ में पूरी हो रही’, योजनाएं पूरी न होन से अधिक पैसा लगा।नहर का पानी मां विंध्यवासिनी का प्रसाद है।हमें बूंद-बूंद पानी को बचाना है, किसान वादा करें,पानी बर्बाद नहीं होने देंगे, आपके बचाए हुए पानी का अन्य लोग इस्तेमाल करेंगे। ‘ये ऐसे लोग थे जो घड़ियाली आंसू बहा रहे थे’ , आप सब सरकारी सब्सिडी का फायदा उठाइये। उनको गरीब,किसानों की परवाह नहीं है, MSP डेढ़ गुना करने का वादा किया था पूरा किया, खरीद की 14 फसलों में समर्थन मूल्य बढ़ाया, 1 क्विंटल धान पर किसानों को 200 रुपए अधिक मिलेगा, समर्थन मूल्य पर सिर्फ घोषणाएं हुईं, सरकारों को अधूरी योजनाएं नहीं दिखीं, किसानों पर सिर्फ राजनीति की गई, किसानों के ऊपर यूरिया के लिए लाठीचार्ज होता था, यूरिया के लिए पहले कतारें लगती थीं, हम देश के किसानों की आय दो गुना कर रहे हैं, बारिश से सम्पर्क मार्ग कट जाते थे, इस पुल से किसानों को फायदा मिलेगा, मिर्जापुर का जिला अस्पताल 500 बेड का होगा, पहली की सरकारों परिवार के बारे में सोचती थीं, पिछली सरकारों ने लोगों के भलाई के बारे में नहीं सोंचा, ‘हर जिले में डायलिसिस के सेंटर खोले जाएंगे’, 50 करोड़ आबादी को मुफ्त इलाज देने जा रहे हैं। 5 लाख का मुफ्त इलाज करने जा रहे हैं, 5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा की मदद मिलेगी, आयुष्मान भारत योजना जल्द लांच होगी, अमीरी-गरीबी की सोच को खत्म किया।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का बयान, ‘एक मेडिकल कॉलेज मिर्जापुर को मिला’ इंडियन ऑयल टर्मिनल भी प्रस्तावित है, पिछली सरकार ने विकास में ताला लगा रखा था, इस बार 73 से भी ज्यादा सीट आएंगी-अनुप्रिया।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *