सहारनपुर- डीएम आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार दिल्ली रोड़ सहारनपुर में किसान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने इस मौके पर कहां कि किसानों की वाजिब समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होनें किसानों को अवगत कराते हुए कहां कि यदि किसी किसान का धान का नुकसान हो तो वह 48 घण्टे के अन्दर आवेदन कर दे ताकि बीमा का लाभ दिलाया जा सके। उन्होनें एल0डी0एम0 को निर्देषित किया है कि वह हाथ की नकल पर किसानों को लोन मुहैया कराये।
किसान दिवस में मुख्य रूप से गन्ने का भुगतान, गन्ना क्रय केन्द्र, तीन लिपिक की निर्धारित अवधि में स्थानान्तरण के सम्बन्ध में, विद्युत विभाग में त्रुटिपूर्ण बिलों, कनक्षनों, नेषनल हाईवे तथा अण्डरपास, ग्रामीण सड़कों की मरम्मत, सिचाई विभाग की गुलों की सफाई, पशुओ के एक्स-रे हेतु मोबाईल वैन, फसल बीमा, पर्यावरण प्रदूषण आदि समस्यायें रखी गयी। विरेन्द्र पुण्डीर अध्यक्ष भारतीय किसाना मोर्चा द्वारा लखनौती पुवांरका माइनर में टेल तक पानी न पहुंचने की षिकायत करते हुये सफाई कराने की मांग की एवं सिचाई रोस्टर के अनुसार ही पानी उपलब्ध कराया जाये। गन्ना भुगतान शीघ्र कराने, टोडरपुर व बिडवी गन्ना मिल को चलवाने, गन्ना पर्ची तौल के समय ट्राली का वनज 90 कु0 के स्थान पर 120 कु0 कराने की मांग की एवं बेसिक कोटा अधिक होने पर उत्पादकता के हिसाब से उसे पर्ची उपलब्ध कराने की मांग की तथा टूटी हुयी सड़कों की मरम्मत की मांग की।
सतीष राणा जिला मंत्री किसान मोर्चा द्वारा गन्ने की सीजन में नानौता चैराहे पर जाम की स्थिति से निजात हेतु डगगामार वाहन, रिक्षा व रोडवेज गाडियों की व्यवस्था कराने की मांग की। नानौता में चीनी मिल फाटक पर गडढे सही कराने एवं रामपुर मनिहारन तहसील में नये विद्युत कनेक्शन नानौता के बैंको को दलालों से मुक्त कराने की मांग की।
राकेष पुण्डीर किसान नेता द्वारा थरौली राजवाहा में ग्राम भाऊपुर दाबकी झाल से नीचे नीरज चैधरी के खेत के निकट स्थित टूटे हुये पुल के निर्माण की शिकायत की गयी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सम्पर्क मार्गो में गडढो को भरवाने की मांग की। इसके अतिरिक्त पूर्व में किसान दिवस में पर्यावरण प्रदूषण की शिकायत गलत ढंग से निस्तारण की षिकायत की एवं घुन्ना एवं हकीमपुर विद्युत उपकेन्द्रों में ग्रामीण घरेलू लाईन एवं कृषि हेतु अलग लाईन में अनियमितता की षिकायत की गयी।
अरूण राणा किसान नेता द्वारा नेषनल हाईवे में अण्डर पास कृषकों के अनुरूप बनवाने गन्ने की ट्राली व बोगी पर भार की लिमीट बढ़ाने एवं देवबन्द चीनी मिल में गन्ने का भुगतान कराने की मांग की गयी। देवी सिंह कृषक द्वारा चकबन्दी वाले क्षेत्रों में हाथ द्वारा बनायी गयी नकल द्वारा ही बैकों से केसीसी बनवाने की मांग की।
संजय सैनी द्वारा घाड़ क्षेत्र में मक्का के क्रय केन्द्र खोलने की मांग, ढाल्ला चैरा में फुड इसंपैक्टर द्वारा कृषकों का उत्पीडन तथा समूहो द्वारा कृषकों से अधिक कीमत पर दूध खरीदने में बाधाा डालने का आरोप लगाया। सढौली भूड के कृषको द्वारा गांव में जल निगम द्वारा स्थापित करायी जा रही टंकी को चालू कराने की मांग की गयी।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला गन्ना अधिकारी को कृषको का गन्ना भुगतान शीघ्र कराने, तौल लिपिक का 15 दिन के अन्तराल पर लाटरी से स्थानान्तरण कराने के निर्देष दिये। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़को को शीघ्र गडढा मुक्त करने तथा अण्डरपास के सम्बन्ध में जांच कराकर कार्यवाही के निर्देष दिये। सिचाई विभाग के अधिकारियों को टेल तक पानी पहुंचाने तथा सहारनपुर के अंतर्गत गंगनहर के मु0नगर स्थित अधिकारियों व प्रदूषण नियं विभाग के अधिकारियों को किसान दिवस में बुलाने के निर्देष दिये। विद्युत फीडर पर संविदा कर्मी की मृत्यु के प्रकरण में विद्युत विभाग के अधिकारियों को मुआवजा दिलवाने के निर्देष दिये, जल निगम के अधिकारियों को सढौली भुंड में निर्माणाधीन पानी की टंकी हेतु बजट प्राप्त करने हेतु शासन को उनके माध्यम से पत्र भिजवाने से निर्देष दिये, फसल बीमा के सम्बन्ध में उप कृषि निदेषक को निर्देष दिये गये की बीमा कम्पनी के साथ बैठक कर धान की फसल में क्षति का सर्वे कर कृषकों को फसल बीमा का लाभ दिलायें।
समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिये गये की समस्त शिकायतों का अगले किसान दिवस की बैठक से पूर्व निस्तारण करना सुनिष्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रेनू तिवारी, एसडीएम सदर व रामपुर मनिहारन, नोडल अधिकारी किसान दिवस/उप कृषि निदेषक राजीव कुमार, जिला कृषि अधिकारी रामजतन मिश्रा, कृषि विज्ञान केन्द्र प्रभारी डा0 आईके कुशवाहा सहित सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया इस कार्यक्रम में 100 से अधिक कृषकों द्वारा भाग लिया गया।
– सुनील चौधरी सहारनपुर