किसान सहकारी चीनी मिल के सभागार में वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का किया गया आयोजन

सहारनपुर/ नानौता- किसान सहकारी चीनी मिल के सभागार में वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता एडीएम न्यायिक सुश्री शेरी ने किया तथा संचालन प्रधान प्रबंधक डॉ प्रशांत कुमार ने किया श्री कुमार ने संचालन करते हुए विगत वर्ष की उपलब्धियों के साथ-साथ आगामी पेराई सत्र के हेतु लक्ष्य और कार्य योजना पर विचार व्यक्त कियेl, बैठक में आगामी पेराई सत्र में गन्ना पेराई का लक्ष्य 8000000 कुंटल रखा गया तथा चीनी परता 11% रखा गया साथ ही मिल समिति ने मृतक आश्रितों कृषकों के वारिसों को सदस्य बनाए जाने तथा मिल समिति में चल रहे डबल एवं भूमिहीन सदस्य की सदस्यों की सदस्यता समाप्त करने पर विचार किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया मिल के पेराई सत्र 18-19 के गन्ना मूल्य भुगतान की स्थिति पर भी चर्चा करते हुए प्रधान प्रबंधक ने बताया कि आगामी सप्ताह में किसानों को अट्ठारह अप्रैल तक के समस्त गन्ने का भुगतान कर दिया जाएगा साथ ही मशीनों के ऊपर की खराब हो चुकी छतों को सही कराने तथा बॉयलर की मरम्मत करने., खराब हो चुके फ्लाई Aster को बदलवाने को बदलने आदि प्रस्ताव भी पास किए बैठक में कुछ किसानों ने बुकलेट समय पर न मिलने के कारण नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा यदि समय रहते बुकलेट उपलब्ध कराई जाती तो मैं उसका सही प्रकार अध्ययन कर सकते थे साथ ही कुछ डायरेक्टरों ने किसानों से गन्ना कटौती के रूप में प्राप्त धन 31 लाख रुपया कहां है उसका हिसाब भी मांगा तथा उस पैसे को बोर्ड के सदस्यों की सहमति से खर्च करने तथा किसानों के लिए पाइप उपलब्ध कराने की भी बात कही बैठक में उपस्थित कुछ सदस्यों के द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि मिल गेट पर लाई जाने वाली बुग्गी या ट्रैक्टर ट्राली में रिजेक्ट बनना बताकर किसानों को परेशान किया जाता है तथा कुछ लोगों से सुविधा शुल्क लेकर रिजेक्ट वैरायटी को भी चीनी मिल के अंदर भेज दिया जाता है जिस पर अंकुश लगाए जाने की मांग बैठक में की गई जिस पर प्रधान प्रबंधक में जांच कराए जाने का आश्वासन दिया बैठक में डायरेक्टर ठाकुर रिछपाल सिंह,सुनील कुमार, जडोदा जट्ट, रमेश सिंह. रविंदर सिंह. अमि सिंह. चंद्रपाल सिंह. देवेंद्र कुमार. ओम कुमार. बने सिंह. गुरमीत सिंह संजय कुमार मदन सहित सभी डेलिगेट्स सदस्य. मुख्य लेखाकार पीकेआर वरुण. मुख्य अभियंता संदीप गुप्ता. मुख्य रसायन विद असीम मिश्रा. राकेश रानी. प्रमोद राणा. सिविल अभियंता अनिल शर्मा. मुख्य गन्ना अधिकारी एसपी सिंह. मुख्य रूप से उपस्थित रहे .।

– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *