किसान संगठन ने निकाली तिरंगा यात्रा, दिखा उत्साह

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। गणतंत्र दिवस पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट की ओर से कैंप कार्यालय पर आयोजित पंचायत में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके बाद बाइकों के माध्यम से शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। किसानों ने मांगों को लेकर सदर तहसील कार्यालय में राष्ट्रपति को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार सदर विदित कुमार को सौंपा। जिला प्रवक्ता हाजी एम. इकवाल एडवोकेट ने कहा कि आलू और आम के किसान उनके संगठन से जुड़कर अपनी आवाज बुलंद करें। कहा कि आम का मूल्य मंडी में 12 से 15 रुपये प्रति किलो प्राप्त होता है। जबकि सेव 130 और अमरूद 80 रुपये प्रति किलो की बिक्री होती है। आलू का बाजार मूल्य 3 से 4 रुपये प्रति किलो और पुराने आलू को सड़कों पर फेंकना पड़ता है। इस दौरान आम, आलू, सरसों, मक्का, बाजरा, ज्वार का समर्थन मूल्य (एमएसपी) 60 रुपये प्रति किलो घोषित करने और सरकारी खरीद कर निर्यात करने की मांग की गई। किसानों ने कहा कि आवारा पशुओं, जंगली सुअरों, और बंदरों से फसलों की रखवाली करने के लिए सर्दी के मौसम में भी रात दिन मेहनत करनी पड़ती है। किसानों ने फसलों की सुरक्षा करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग उठाई। किसानों ने कचहरी मस्जिद के सामने से तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया, जोकि नेहरू युवा केन्द्र, चौकी चौराहा, दामोदर पार्क, होते हुए सदर तहसील कार्यालय पर सम्पन्न हुई। इस दौरान अताउल्ला खां, राकेश, धर्मेन्द्र, राजा, शाहिद, शरीफ, मोहसिन खां आदि मौजूद रहे। फतेहगंज पश्चिमी: तहसील मीरगंज अध्यक्ष चौधरी सुधीर बालियान के नेतृत्व में किसानों ने सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ तिरंगा रैली निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दीं। साथ ही किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की अपील की। तिरंगा रैली उनासी चौराहा से शुरू होकर टोल प्लाजा तक गई। इसके बाद लोधी नगर चौराहा, ब्लॉक कार्यालय से होती हुई उनासी चौराहा पर दो घंटे के बाद समाप्त हो गई। रैली के उपरांत किसानों ने तहसीलदार आशीष कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर तीखा आक्रोश जताया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *