मीरजापुर-सिचाई के लिए पानी की समस्या को लेकर किसानों ने पैदल मार्च करके करीब 30 किलो मीटर कड़ी धूप में चलकर महिलाये पुरुष और नौजवान बड़ी संख्या में भरपुरा रजवाहा नहर से पैदल चलकर कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया की हम किसान लोगो के क्षेत्र में लोवर खजूरी ,भरपुरा ,रजवाहा और पूरे मीरजापुर के किसानों को पानी मिलना चाहीये ।इस मौके पर किसान नेता और कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक ललितेश पति त्रिपाठी भी इस विशाल धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होकर किसानों में जोश भरने का कार्य किये और लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार से हम किसानों की यही मांग है कि जिले के सभी नहरों को बाण सागर परियोजना से जोड़ा जय जिससे अन्नदाता अनाज पैदा करके अपना पेट भर ससके और इसी मौके पर शारदा प्रसाद मिश्र उर्फ लाला ने किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने 10 सूत्री मांगों को दोहराया और कहा कि अगर शासन ने हम किसान भाइयों की बात और मांग अगर एक महीने में पूरी नही होती है तो हम किसान लोग 1 महीने बाद बड़ी संख्या में किसान आत्मदाह करेंगे क्योंकि हम किसान खाये बिना मर रहे है और बैंकों का कर्ज दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है इन्ही सब मांगो के साथ विशाल संख्या में धरना प्रदर्शन किया गया।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट