बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक गांव की ही एक किशोरी को बहला-फुसलाकर फरार हो गया। किशोरी के पिता की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर युवक तथा किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि 26 जुलाई को गांव का ही एक लड़का रफीक आलम बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। इसके साथ ही मेरी पुत्री 5 तोला सोना और 25 हजार नगद साथ लेकर गई। बेटी को काफी तलाश किया पर वह नही मिली। किसी ने बताया कि तुम्हारी बेटी को रफीक के साथ जाते देखा है। जब इसकी शिकायत रफीक आलम के घर पर की तो उन्होंने मना कर दिया और उनके भाई मुस्तफा ने झगड़े पर उतारू हो गए। इसके साथ ही गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक और किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव