अलीगंज, बरेली। गुरुवार को कोचिंग जा रही दो सहेलियों को समुदाय विशेष के दो युवक बहला फुसलाकर ई रिक्शा में बैठाकर अपने साथ ले जा रहे थे। इसकी भनक लगते ही बजरंग दल कार्यकर्ताओं और परिजनों ने ई रिक्शा की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया और मामला लव जिहाद का चताते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों युवकों को जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के एक गांव की दो किशोरियों गुरुवार दोपहर कोचिंग के लिए घर से निकलीं थीं। आरोप है कि थाना विशारतगंज क्षेत्र के एक गांव मझगवां मस्जिद वाली गली के समुदाय विशेष के राहिब और आबिद ने किशोरियों को बहला फुसला कर एक ई रिक्शा में बैठा लिया और कहीं ले जा रहे थे। जानकारी होने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किशोरियों के परिजनों को घटना की सूचना दी। सूचना पर परिजन और कार्यकर्ता उन्हे खोजने मे जुटे। आरोप है कि रास्ते में ई रिक्शा सवार दोनों युवकों ने किशोरियों के भाइयों की बाइक को रौंदने का प्रयास भी किया। इसी बीच मौके पर पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने दोनों युवकों तथा किशोरियों को पकड़ लिया और मामला लव जिहाद का बताते सभी को गैनी पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आबिद और राहिब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा है। टीम में एसआई रूपकिशोर, राजेश कुमार, ब्रह्मानंद शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव
