बरेली। शुक्रवार की सुबह वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार ने हरी झंडी दिखाकर यातायात की शुरुआत की। शुक्रवार को किला पुल का जीर्णोद्धार होने के बाद इसका उद्घाटन कर जनता के लिए समर्पित कर दिया गया है। अब दिल्ली मार्ग से आने वाले वाहनों को यहां से गुजरने में काफी सहूलियत मिलेगी। इस बारे में शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि किला पुल का निर्माण बहुत ही जिम्मेदारी से कराया गया है। किसी प्रकार की कोई कमी न रहे, इसलिए कुछ विलंब जरूर हुआ है, लेकिन जनता को लंबे समय के लिए एक बड़ी राहत मिली है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद संतोष गंगवार ने बताया कि इस पुल के फिर से चालू होने से जनता को बहुत ही सहूलियत व राहत मिली है। अफसरों के मुताबिक शहर के प्रमुख मार्गों को जोड़ने वाला सबसे पुराना पुल है। झुमका तिराहे से यह पुलिस लाइन और शाहजहांपुर, लखनऊ रोड को जोड़ता है। सुबह से शाम तक करीब 30 हजार वाहनों का आवागमन होता है। ऐसे में पुल चालू होने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी।।
बरेली से कपिल यादव