किला छावनी मे अवैध कॉलोनी पर बीडीए का चला बुलडोजर

बरेली। शहर मे अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बीडीए की कार्रवाई जारी है। शराब कारोबारी मनोज जायसवाल की अवैध कालोनी पर बुलडोजर कार्रवाई के अगले दिन यानि मंगलवार को प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम ने थाना किला क्षेत्र अंतर्गत आनंद विहार कॉलोनी के पीछे स्थित किला छावनी इलाके में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। बीडीए उपाध्यक्ष डा. ए मनिकंडन ने बताया कि अतीक अहमद द्वारा लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में बिना किसी स्वीकृति के भूखंडों का चिन्हांकन किया गया था। साथ ही सड़क, नाली, साइट ऑफिस और बाउंड्रीवाल आदि का निर्माण कर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। निर्माणाधीन कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। उन्होंने बताया कि बिना स्वीकृति किसी भी प्रकार का कॉलोनी विकास गैरकानूनी है और भविष्य में भी इस तरह की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। नागरिकों से अपील है कि भूखंड खरीदने से पहले संबंधित स्वीकृतियों की जांच जरूर करें ताकि किसी प्रकार की कानूनी परेशानी से बचा जा सके। टीम के साथ सहायक अभियंता गजेन्द्र पाल शर्मा, अवर अभियंता सुरेन्द्र द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। बीडीए वीसी ने नागरिकों से अपील की वे किसी भी कॉलोनी या प्लॉट को खरीदने से पहले उसकी वैधता की जांच जरूर कर लें। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि शहर में अवैध निर्माण और कॉलोनी विकास के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *