बरेली। विजिलेंस टीम ने किला क्षेत्र मे चेकिंग कर 10 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। शहरी क्षेत्र के विजिलेंस प्रभारी ताहिर हुसैन और एसडीओ किला रविन्द्र कुमार की अगुवाई में टीम ने सुबह चेकिंग अभियान चलाया। जिसमे टीम ने घेर शेख मिट्ठू खां मोहल्ले मे फकरुद्दीन के घर तीन और नईम के मकान में पांच, मोहल्ला जखीरा में नईम खां के यहां तीन, मलूकपुर में रेहाना के घर में दो, सुहाना के मकान में दो, मलकूपुर नाले वाली मस्जिद के पास जुमर्रत खां के घर दो, आसमां के मकान में दो और यही की निदा के घर मे बिजली चोरी पकड़ी गई। मीटर बाइपास कर और खंभे से सीधे केबल डालकर बिजली चोरी की जा रही थी। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अवर अभियंता इंद्रराज, उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह की टीम ने कार्रवाई की।।
बरेली से कपिल यादव