किला क्रासिंग पर ई-रिक्शा मे अचानक लगी आग, मचा हड़कंप

बरेली। किला क्रासिंग पर अचानक एक ई-रिक्शा मे आग लग गई। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। ई-रिक्शा की बैटरी फटने के डर से आसपास के वाहन चालक अपना-अपना वाहन छोड़कर फरार हो गए। इस दौरान मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने अपनी जान पर खेलकर सवारियों का रेस्क्यू कर जान बचाकर आग बुझाई। रविवार की सुबह करीब 12 बजे एक ई-रिक्शा किला स्थित सत्यप्रकाश पार्क की ओर से कुतुबखाने की ओर आ रहा था। जिसमें कई सवारियां मौजूद थी। जैसे ही ई-रिक्शा किला रेलवे क्रॉसिंग को क्रास करने के बाद यू-टर्न लेकर कुतुबखाने की ओर बढ़ा अचानक ही उसमे आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटे तेज होने लगी। मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई नंदकिशोर व अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मी और होमगार्ड ने अपनी जान पर खेलकर ई-रिक्शा में मौजूद सवारियों को उतारकर ई- रिक्शा से दूर किया। ई-रिक्शा से आग की लपटें उठती देखकर उसके बैटरे फटने आशंका को देखते हुए आसपास के वाहन चालक जाम की वजह से अपने- अपने वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए। इस दौरान टीएसआई ने अपनी जान की परवाह किए बिना ही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद पुलिस ने बीच रोड़ से ई-रिक्शा हटवाकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *