रुड़की/हरिद्वार- रुड़की लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत व अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने की कवायद में गंगनहर कोतवाली पुलिस ने किराएदारों के सत्यापन का अभियान तेज कर दिया है। विशेष रूप से बाहरी लोगों के लिए आरामगाह माने जाने वाले तेलीवाला क्षेत्र में पूरे जोर शोर से यह अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाल राजेश साह के नेतृत्व में इस अभियान के तहत आज पाडली गुर्जर से सटे तेलीवाला क्षेत्र में अर्धसैनिक बलों को साथ लेकर गंगनहर पुलिस ने यह अभियान चलाया। इसके तहत 20 लोग ऐसे पाए गए,जिन्होंने अपने किरायेदारों का सत्यापन नही कराया था। इनसे 2 लाख रुपये जुर्माना वसूले जाने की रिपोर्ट भेजी गई,जबकि कुल 512 लोगों का सत्यापन किया गया। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि नगर से सटे तेलीवाला,रामपुर,सुनहरा आदि क्षेत्रों में अभियान तेजी से चलाया जाएगा।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट