मीरजापुर- बढ़ते हुए महंगाई को लेकर दिन प्रतिदिन पेट्रोल कर दाम बढ़ने की वजह से आज अदलहाट क्षेत्र के शर्मा रोड त्रिमुहानी से लेकर नारायणपुर और पूरे अदलहाट में ऑटो ड्राइवरो ने अपनी मांगो को पूरा करने और किराया बढ़ाने के लिए आज के दिन धरना प्रदर्शन किया और एक दूसरो के प्रति सहयोग देकर धरना प्रदर्शन किया अपनी मजदूरी के साथ साथ प्रति व्यक्ति किराया बढ़ाने के लिए हड़ताल किया ड्राइवरो का कहना है कि सरकार रोज रोज डीज़ल पेट्रोल का रेट लगातार बढ़ा रही है जिसके कारण ऑटो चालक ने अपने पुराने रेट को हटाकर नए दर से किराया को बढ़ाने के लिए आह्वान किया।ऑटो चालको के हड़ताल से सवारियों को काफी दिक्कत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।एक व्यक्ति को अपनी बीमार मा को अस्पताल दिखाने जा था लेकिन कोई ऑटो नही चलने की वजह से वो नही जा पाए और काफी परेशान हैरान होकर वापस घर चला गया।
मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट