बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ने देश को 19 दिन के लिए लॉकडाउन टू किया है। लॉकडाउन टू का 9 वां दिन है। इस आपदा से निपटने के लिए पुलिस कर्मचारी, सफाई कर्मचारी या फिर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार अहम भूमिका निभा रहे हैं। अपने परिवार को छोड़ कर लगातार इस महामारी में ड्यूटी कर रहे हैं, ताकि इस महामारी से बचा जा सके। इन काेराेना याेद्धाओं का हाैसला बढ़ाने के लिए लाेग इन्हें सम्मानित कर रहे हैं। इसी बीच स्थानीय भाजपा नेताओं व किराना व्यापारी ने पुलिस कर्मचारियो व पत्रकारो को थाना परिसर मे फूल माला डालकर सम्मानित किया। विधायक प्रतिनिधि व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में ये जाबांज अपनी जान की परवाह न करते हुए ड्यूटी कर रहे हैं। आज देश के प्रधान मंत्री से लेकर सारा देश इनको प्यार व सम्मान दे रहा है। थाना प्रभारी चंद्र किरण यादव ने कहा कि अपने जो सम्मान दिया है उसको देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों के हौसले बुलंद है। अगर 24 घंटे भी ड्यूटी करनी पड़े तो सभी पुलिसकर्मी तैयार है और लोगों से अपील कर रहे हैं कि इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दें और लॉकडाउन का पालन करें अपने घरों में ही रहे। इस मौके पर थाना प्रभारी चंद्रकिरण, क्राइम इंस्पेक्टर राजवीर सिंह, चौकी इंचार्ज सत्येंद्र कुमार सहित समस्त पुलिसकर्मी व पत्रकारो का भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश शर्मा, अतुल कठेरिया, किराना व्यापारी गौरव गुप्ता, सुमित गुप्ता आदि ने फूल माला डालकर स्वागत किया और साथ ही एक अभिनंदन पत्र पुलिस को भाजपा की तरफ से दिया गया।।
– बरेली से कपिल यादव