पाली/राजस्थान |पुलिस मुख्यालय द्वारा कानिस्टेबल भर्ती 2018 जिला पाली का
लिखित परीक्षा का परिणाम दिनांक 29.082018 को जारी किया गया। जिसे
पुलिस मुख्यालय द्वारा राजस्थान पुलिस की वेबसाईट
wwwpolicerajasthan.govin पर अपलोड कर दिया गया है। लिखित
परीक्षा के बाद चयनित प्रक्रिया का द्वितीय चरण (शारीरिक मापतौल एवं
शारीरिक दक्षता परीक्षा) दिनांक 04.09.2018 । एवं 05.09.2018 को
राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, जोधपुर में आयोजित की जायेगी। अत:
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यायो के प्रवेश पत्र पुलिस मुख्यालय द्वारा
स्वंय की SSO आईडी ssorajasthangovin पर अपलोड कर दिये गये है।
सफल अभ्यार्थीयों द्वारा यह प्रवेश पत्र अपने स्तर पर उपरोक्त स्वंय की
sso आईडी ssorajasthan.gov.in से डाउनलोड किये जाकर शारीरिक
मापतौल एवं दक्षता परीक्षा के समय साथ लाना अनिवार्य है। प्रवेश पत्र में
निर्देशानुसार फोटो पहचान पत्र व मूल दस्तावेज एवं प्रमाणित प्रतिलिपियां तथा
चिकित्सा प्रमाणपत्र फिटनेश प्रमाणपत्र) साथ लाना अनिवार्य है। जिन
अभ्यार्थीयो को दिनांक 04.09.2018 एवं दिनांक 05.09.2018 को शारीरिक
मापतौल एवं दक्षता परीक्षा के लिये बुलाया गया है। उनको प्रात: 06.00 बजे
राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र, जोधपुर पहुँचना होगा।
पत्रकार दिनेश लूणिया