*कावरियों द्वारा बिरोध करने पर कावड़ खंडित होने से बाल-बाल बची
बरेली/फतेहगंज पश्चिमी:-शुक्रवार की शाम साढ़े छः बजे कावरियों का जत्था कस्बे को पार करते हुए जैसे ही जानकी देवी इण्टर कॉलेज के सामने से गुजर रहा था तो सामने से दौड़ते हुए आए एक युवक ने कावर लेकर जा रहे राजेश तिवारी निवासी मकसूदापुर बंडा जिला शाहजहांपुर से पैसे छीनने के इरादे से उसकी जेब मे हाथ डालकर पैसे छीनने का प्रयास कर रहा था।कावरियों द्वारा बिरोध करने पर वह मारपीट पर उतारू हो गया और कांवर को गिराने लगा इतने में ही सभी कावरियों ने रोड़ पर अपनी अपनी कावर रख कर आरोपी को पकड़ लिया और गुजर रहे राहगीरों ने भी कावरियों का समर्थन करते हुए उसको जमकर पीटा।किसी तरह हाथ छुड़ा कर आरोपी पानी मे कूदकर भाग गया पकड़ने के लिए पीछे दौड़े लोग पानी मे नही घुसे और आरोपी को पूरा मौका मिल गया और वह भागने में सफल रहा।कांवरिया जत्थे में शामिल राहुल ने बताया कि वह हरिद्वार से जल भरकर गोला जा रहे थे और यहां पर घटना घट गई राहगीरों के समझाने के बाद सभी कांवरिया रोड से अपनी अपनी कावर को लेकर रवाना हो गए।उधर आरोपी की शिनाख्त नहीं हो पाई।थानां प्रभारी राजकुमार तिवारी ने बताया कि मंदबुध्दि युवक ने कावरियों की जेब मे हाथ डाला था जिस कारण कावर गिर गयी थी उन्होंने कोई भी घटना की तहरीर नही दी है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट